ऋषिकेश : गुमानीवाला में पानी संकट नहीं सुलझा तो होगा आंदोलन, उत्तराखंड जन विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश : बुधवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ता विश्व बैंक पोषित महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की पेरी अर्बन योजना के अंतर्गत अमित ग्राम गुमानीवाला क्षेत्र में डाली जा रही पाइप लाइनों में क्षेत्रवासियों को हो रही समस्या को लेकर परियोजना प्रबंधक अजय विक्रम सिंह रावत को मिलकर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया. मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि विश्व बैंक पोषित इस महत्वकांक्षी योजना से अर्ध नगरीय क्षेत्रों में जल संकट की समस्या दूर होनी है परंतु अभी नई लाइनों से जल संयोजन नहीं हो पाया है बल्कि इसके विपरीत अमित ग्राम क्षेत्र में पुरानी लाइनों में ही मीटर लगा दिए गए हैं. जिससे कई स्थानों पर लो प्रेशर व पानी ना आने की समस्या उत्पन्न हो गई है. अतः नई लाइनों से उपभोक्ताओं का जल संयोजन किया जाए.
मंच के उपाध्यक्ष जनार्दन नवानी व सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व में इस योजना को लेकर बताया गया था कि बिना किसी मोटर के तीन मंजिल तक पानी आसानी से पहुंचेगा. परंतु अभी तक नई लाइनों से जल संयोजन ना होने से उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.