ऋषिकेश : चार धाम यात्रा, पार्ट 3: पंजीकरण हुआ आसान, यात्रियों को मिला रहने को स्थान
ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश चार धाम यात्रा का गेट है. ऐसे में सब यात्री यही आते हैं. यहाँ से पंजीकरण चेक करवाने के बाद वे ऊपर पहाड़ की तरफ जाते हैं. चार धाम यात्रा को लेकर. अभी शासन ने काफी अच्छा काम किया है. यात्रियों के लिए दो जगह प्रमुख तौर पर बनाई है रुकने के लिए. एक श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज और दूसरा GGIC यहाँ यात्री रुक सकता है और शासन की तरफ से साड़ी सुविधाएँ दिए जा रही हैं. फिर इसी जगह टोकन प्राप्त कर वापस चार धाम यात्रा बस ऐड परिसर में पंजीकरण खिड़की पर जा कर वह अपना पंजीकरण करवा सकता है. उसको जो टोकन मिला है उसको दिखा कर. यह अच्छा काम किया शाशन ने. ऐसे में यात्रा सुगम हो गयी है. यात्री आसानी से अब पहाड़ की तरफ जा सक रहा है. उत्तराखंड टाइम्स ने इन जगहों पर जाना हाल यात्रियों का और क्या व्यवस्था की है —
—अब यात्रा सुचारु तौर पर जारी है..ऐसे में अलग अलग राज्यों से आये यात्री टोकन सिस्टम और रहने की ब्यव्वस्था होने के बाद संतुष्ट दिखे —तो वहीँ शासन प्रशासन के अधिकारी, कर्मी रात दिन यहाँ पर मेहनत करते दिखाए दिए…..आखिर में सबकी म्हणत रंग लायी ….वहीँ यात्रियों को बड़ी राहत मिली ….दूसरी तरफ SDM ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया……पूरा यात्री जो आये थे सभी का पंजीकरण हो गया है….और सबको जाने की अनुमति भी दे दी गयी है…….आने वाले दिनों में उम्मीद है यात्रा और अच्छी चलेगी… देखिए वीडियो