ऋषिकेश :छिद्दरवाला ओणेश्वर मंदिर में भारी भीड़ भक्तों की, डेढ़ साल की बच्ची हो गयी थी भीड़ में मां के पास से गायब मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को छिद्दरवाला में ओणेश्वर मंदिर महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ दिखी. ऐसे में कई बार दृश्य ऐसा भी रहा जब बिना लाइन के दूसरी ओर से लाइन से हटकर दर्शन के लिए उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ से हाथ जोड़कर विनती करती दिखी रायवाला पुलिस। श्रद्धा का सैलाब ऐसा उमड़ा कि श्रद्धालुओं की भीड़ से जूझते दिखे रायवाला SO कुलदीप पन्त और उनकी टीम। एक समय तो अव्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं ने लाइन तोड़कर मंदिर परिसर में इधर उधर से जाना शुरू कर दिया था जिसे पुलिस ने हाथ जोड़कर काबू किया। इस दौरान हड़कम तब मचा जब भीड़ के दौरान डेढ़ साल की लड़की अपनी माँ से बिछड़ गई. जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला और मंदिर परिसर में ही बैठाए रखा और अलाउंसमेन्ट होता रहा कि डेढ़ साल की बच्ची अपनी माँ से बिछड़ गई है, जो मंदिर परिसर में है. लगभग 3 घण्टे बाद मेले में झूले वाली रुबीना नाम की महिला अपनी बच्ची को तलाशते हुए आई और अपनी बेटी शीबा को पाकर खुश हुई। थाना रायवाला पुलिस के SI नीरज त्यागी ने उस महिला और बच्ची का फोटोग्राफ लेकर बच्ची को उसके माँ के सुपुर्द किया. वहीँ इस दौरान ओणेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष जयेंद्र राणा, शीशपाल पोखरियाल, गोकुल रमोला, जसविंदर राणा, टीटू राणा, गणेश कुलियाल आदि मौजूद रहे.