ऋषिकेश : छिद्दरवाला पहुंची माँ धारी देवी और भगवान् श्री नागराजा देव डोली, जिपंस रीना रॉगड़ ने क्षेत्रवासियों संग लिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश : गुरूवार को दिन में माँ धारी देवी और भगवान् श्री नागराजा देव डोली पहुंची छिद्दरवाला. मुख्य चौक के पास माँ कालिका माता मंदिर के सामने स्थानीय लोगों ने डोली का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे. महिला और पुरुष इस दौरान माँ धारी देवी के दर्शन कर अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहे थे. माता के जयकारे लग रहे थे.

वहीँ जिला पन्चायत सदस्य रीना रांगड़ और उनके पति समाज सेवी रमन रांगड़भी इस दौरान मौजूद रहे. रीना रांगड़ ने कहा मुझे काफी ख़ुशी हो रही हैं माता के दर्शन यहाँ पर हुए हैं. अपने क्षेत्र के लोगों ने भी दर्शन किये. यह हमारी संस्कृति है और आस्था है माँ पर इसलिए लोग दूर दराज से भी यहाँ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कहीं न कहीं युवाओं को भी इस तरह से आयोजन में शामिल होना चाहिए. और माँ धारी देवी का आशीर्वाद लेना चाहिए. कोशिश करुँगी अपने अपने क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन करवाने की. ताकि युवा भी अपनी धर्म,संस्कृति से जुड़े रहें और कुछ उसके बारे में सीख सकेंगे. वहीँ उन्होंने कहा माता पिता को भी मंदिर लाना चाहिए बच्चों को. ताकि उनको उनकी संस्कृति, भक्ति भाव से वे रूबरू हो सकेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नेहरू कॉलोनी देहरादून में मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था । इस अवसर पर उन्होंने मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली की पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की।उसके बाद ऋषिकेश पहुंची थी डोली इसके बाद पांच राज्यों में भ्रमण करेगी. जिसमें दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश उत्तराखंड प्रमुख हैं. यात्रा में 11 लोग शामिल हैं.