ऋषिकेश :छिद्दरवाला में आत्महत्या की धमकी देकर घर से जाने वाले ब्यक्ति को पुलिस ने मशक्कत के बाद ढूंढा, किया सुपुर्द परिजनों के लेकिन मांफी मांगने के बाद
ऋषिकेश : रायवाला थाना अंतर्गत छिद्दरवाला क्षेत्र में पुलिस के मुताबिक़ एमडीटी के माध्यम से छिद्दरवाला क्षेत्र अंतर्गत कालर नितिन गुरंग द्वारा अपने चाचा के सुसाइड करने की सूचना दी गई. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष कुलदीप पंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक़ कालर एंव उसके परिवारजनो द्वारा बताया कि वीरेंद्र उर्फ विक्की जिसकी उम्र 35 वर्ष जो नशे में है और सुसाइड करने की धमकी देकर घर से कहीं चला गया है. जिस पर छिदरवाला क्षेत्राअंतर्गत सुसाइड की धमकी देने वाले वीरेंद्र उर्फ विक्की तलाश की गई. काफी मशक्कत के बाद वह व्यक्ति नवाबवाला लक्ष्मी बेकरी के पास पुराने मंदिर से सकुशल बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार जो नशे में था जिसको समझाया बुझाया गया.इसके परिवार जनों द्वारा बताया कि विक्की आए दिन नशे की हालत में परिवारवालों से झगड़ा करता रहता है और धमकी देता रहता है.पुलिस द्वारा समझाने बुझाने पर विक्की को अपनी गलती का एहसास होने पर माफी मांगी गई. भविष्य में दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं की बात कही विक्की को सकुशल परिवारजनों की सुपुर्दगी में दिया गया. पुलिस टीम इस प्रकार रही. थाना इंचार्ज कुलदीप पंत, सब इंस्पेक्टर ज्योति प्रसाद उनियाल, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश राणा और हेड कॉन्स्टेबल गिरीश भट्ट.