ऋषिकेश: छिद्दरवाला में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व CM हरीश रावत ने किया पूर्व सैनिकों को सम्मानित
उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश: आज दिनांक 15/11/21 को विधानसभा ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत ग्रामसभा छिद्दरवाला के वेडिंग पॉइंट में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे। जिसमें सैनिकों के साथ सैनिकों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया साथ सम्मान कार्यक्रम के पश्चात दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस में शामिल हुई ।
पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सैनिक किसी भी दल विशेष से हो वह सैनिक है और सैनिक हमारे लिये सामूहिक गौरव हैं और हमें हमेशा सैनिकों के सम्मान में आगे बढ़कर करना चाहिये, साथ हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिक जो कांग्रेस से जुड़े हैं, उनका आह्वान करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। और कांग्रेस को मजबूत बनाएं। कांग्रेस शासनकाल के दौरान देश के सैनिकों के लिए किए गये कार्यों को भी हरीश रावत ने गिनाया और बताया कि पूर्व सैनिक हमारी धरोहर हैं इन्हें हमें सदैव सम्मान देना चाहिए तथा देश निर्माण में इनका सहयोग लेना चाहिए ।
कार्यक्रम के संयोजक एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि यह समारोह पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का है। हम अपने को सौभाग्य समझते हैं क्या मैं पूर्व सैनिकों को सम्मान करने का मौका मिलता रहता है, क्योंकि सैनिक ही हैं जो हमारे लिए बॉर्डर पर खड़े रहते हैं, हमारे लिए अपने प्राणों को न्योछावर करते हैं मैं उन शहीदों को नमन करता हूँ वंदन करता हूं।
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि सैनिक का जीवन देश को समर्पित होता है। जीवन के महत्वपूर्ण समय को उन्हें देश की सेवा में बिताना पड़ता है । सेवा काल पूर्ण करने के बाद सैनिक अपने परिजनों के सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में लगा देते हैं ।
कार्यक्रम के उपरांत युवा नेत्री प्रीति नेगी ने बड़ी संख्या में महिलाओं को साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में डा० केएस राणा, जय सिंह रावत, बलवंत रांगढ, राजपाल रावत, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मधु सेमवाल, बरफ सिंह पोखरियाल, अंबिका सजवाण, प्रदेश महासचिव दीप शर्मा, विजय पाल रावत, कृपाल सिंह सरोज, राधिका बिष्ट, उर्मिला नौटियाल, पूरण चन्द रमोला, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, आयोजन मण्डल के पूर्व सैनिक गजेन्द्र विक्रम शाही, धीरज थापा, ब्लॉक अध्यक्ष महिला अंशुल त्यागी, कुंवर गुसाँई, अमन पोखरियाल, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राकेश मिंया, संजय गुप्ता, मनोज गुसाँई, आशा सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, रविन्द्र राणा, कुंवर सिंह गुसाँई, अमन पोखरियाल, राकेश कण्डियाल, तेजपाल कलूडा, उप प्रधान रोहित चौहान, टीकाराम व्यास ,रोशन व्यास, प्रदीप चन्द्रा, सुभाष जखमोला, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, राकेश कण्डियाल, मनोज पंवार , रवि राणा, मनमोहन डोबलियाल, दीपक नेगी, मनोहर रावत, सोहन सिंह थालवाल , जितेंद्र त्यागी, आशु ,नितिन नेगी, अनूप शाही ,हरि सिंह राणा , पूरन चंद रमोला, अर्जुन थापा, कुंवर सिंह गुंसाई ,प्रीति ,मनोज बिष्ट ,अंजली,हरभजन सिंह चौहान ,सरदार हरमेश सिंह ,राकेश गॉड, अनीता श्रेष्ठ, गजेंद्र सिंह, कलम ,किशन, रविंद्र राणा ,प्रीति शर्मा, गौरव राणा , शिवा त्यागी, दीपक भारद्वाज, मधुर शर्मा, विजयपाल पंवार, देवेन्द्र रावत आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणों के साथ स्थानीय जनता भारी संख्या में मौजूद रही।।