ऋषिकेश : जमीन के अंदर प्लास्टिक का पाइप और उसके अंदर कच्ची शराब की थैलियां भर रखी थीं, अँधेरे में आबकारी विभाग ने मारी रेड , 3 गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : देर रात शुक्रवार को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मानसादेवी के जंगल में लगभग 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। कार्रवाई में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जिसमे दो महिलाएं हैं. उनके नाम हैं दर्शना कौर पत्नी बलजीत सिंह,सुमित्रा कौर पत्नी मलकीत सिंह एवम शमशेर सिंह पुत्र बलवंत सिंह सभी निवासी मनसादेवी ऋषिकेश के रहने वाले हैं. तीनों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किये गए हैं. आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में हुई है यह कार्रवाई. जहाँ से शराब बरामद की गयी है. वहां पर एक पाइप गाड़ा हुआ था जमीन के अंदर. उस पाइप के अंदर थैलियां भरी हुई थी कच्ची शराब की. आपको बता दें, इससे पहले इस क्षेत्र में आबकारी विभाग ने कई बार रेड की है. ग्रामीण क्षेत्र में कई बार रेड कर चुकी है आबकारी और पुलिस की टीम. ऐसे में खासतौर पर ऋषिकेश क्षेत्र में जो ड्राई एरिया घोषित है. इस तरह से यहाँ पर शराब का कारोबार हो रहा है. जो न केवल यहाँ का माहौल ख़राब कर रहा है, बल्कि समाज, आबकारी विभाग और पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है.ऐसे में संत महात्मा लगातार यहाँ पर शराब बिक्री या शराब का कारोबार करने के के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. लेकिन शराब की अवैध विक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है.