ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी के लक्ष्मण झूला चर्च में बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस सुबह से ही लोगो का आना जाना लगा रहा।

क्रिसमस को लेकर लोगों में एक दिन पहले ही उत्सुकता बना रहा और सुबह से ही चर्च में लोगों की लाइनें लग गई थी चर्च में इसाई समुदाय के अलावा अन्य लोग भी काफी संख्या में पहुंचे। लोगों ने चर्च में कैंडल जलाकर प्रार्थना की। वहीं क्रिसमस को लेकर चर्च में विशेष सजावट की गई। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों, गुब्बारों, स्टार आदि से चर्च को भव्य रूप दिया गया बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर प्रभु यीशु मसीह के संदेश दिए गए कहीं सांता क्लॉज ने बांटे उपहार तो कहीं बच्चे बने सांता।

फादर जोशन ने बताया कि क्रिसमस के त्यौहार के लिए हम इसकी तैयारियां दिसंबर के पहले तारीख से ही कर देते हैं हम जानते हैं हमारे यूसी ने जो जन्म लिया था वह शांति और भाईचार, प्रेम का प्रतीक है यही भावना हम सबके दिल में रखते हैं और यही हम कामना करते हैं।

क्रिसमस का त्यौहार यीशु का जन्म है क्रिसमस वास्तविक दो शब्दों से मिलकर बना है क्राईस टोर मास क्रिस्ट का इसका मतलब है कि बलिदान यीशु का बलिदान स्वर्ग को छोड़कर इस दुनिया में आए हैं वहीं उनका सबसे बड़ा बलिदान है यीशु हम जैसे मनुष्य बन कर आए हैं इसी कारण से हम इस दिन को क्रिसमस के रुप में मनाते हैं।