ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में कार बहने का मामला। स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और आपदा राहत दल उत्तराखण्ड टाइम्स की बातचीत। देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

खबर शेयर करें -
https://youtu.be/BAtP27K4CE8

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में तैनात जल पुलिस और आपदा राहत पुलिस ने लोगो से अपील की है। अपने वाहनों की देखभाल कर छोड़े। हैंड ब्रेक लगे है या नहीं पहले ये सुनिश्चित कर ले जल्द बाजी न करें।


13 जून की रात 9 बजे कार के बहते ही मौके पर आपदा प्रबंधन के जवान तेज सिंह और हरीश गुसाईं, संतोष, जगमोहन, अपनी जान की बाजी लगाकर गंगा में छलांग लगा दी और वह कार वह कार के पीछे उस समय तक करते रहे जब तक उन्होंने कार को नहीं पकड़ लिया।


, इस बीच रवि सैनी भी मौके पर रस्सा और लाइफ जैकेट लेकर मौके पर पहुंचे और कार को सुरक्षित घटनास्थल के लगभग
800 मीटर की दूरी पर बाहर निकाल लिया। रवि सैनी ने बताया कि इस मामले को लेकर वे नगर पालिका को घाट पर गंगा जी की और रेलिंग लगाने के लिए निर्देशित करेंगे ।