ऋषिकेश : देश का कठोरतम नकल कानून ईमानदारी और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए रक्षा कवच है: BJP प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के जिला कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट द्वारा नकल विरोधी अध्यादेश के संबंध में प्रेस वार्ता रखी गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है पारदर्शी और भ्रष्टाचार विहीन भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को शीघ्र अति शीघ्र रोजगार के मौके मुहैया कराना और यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करना।

मधु भट्ट ने कहा अब तक जितने भी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी या नकल की बात सामने आई है मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऐतिहासिक कार्यवाही के साथ रिकॉर्ड गिरफ्तारियां हुई है। इसके अतिरिक्त सरकार अपने वादों के अनुरूप लगातार भर्ती कैलेंडर के अनुसार प्रदेश में रिक्त सभी पदों पर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी जुटी है। उन्होंने कहा की नकल विरोधी विधेयक का उद्देश्य है युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ या राजनीति बर्दाश्त नहीं करना. इसी संदर्भ मे अभी तक 60 लोगों की गिरफ़्तरियाँ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देश का कठोरतम नकल कानून ईमानदारी और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए रक्षा कवच है और इससे डरने की जरूरत उनको है जो नकल करने या करवाने की मंशा रखते हैं या फिर वह जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए युवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

मधु भट्ट ने कहा कि इस कानून के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या संस्था जो नकल को किसी भी तरह से अंजाम देता हुआ पाया जाता है उसे न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा एवं न्यूनतम 1 करोड़ से अधिकतम 10 करोड़ रुपए का जुर्माना किया जायेगा. जुर्माना न चुकाने पर 3 वर्ष तक का कारावास बढ़ाया जा सकता है. इसी तरह यदि अभ्यर्थी नकल में संलिप्त पाया जाता है तो इसके लिए दोषी पाए जाने पर 3 वर्ष का कारावास एवं 5 लाख का जुर्माना का प्रावधान है. दोबारा दोषी पाए जाने पर न्यूनतम 10 वर्ष की सजा व न्यूनतम 10 लाख जुर्माना होगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यदि जिला मजिस्ट्रेट को प्रतीत होगा कि आरोपी व्यक्ति ने कोई संपत्ति इसी अपराध से अर्जित की है तो उसको कुर्की के आदेश दे सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने युवाओ पर भरोसा है और प्रेस वार्ता करने का उद्देश्य भी यही है कि नकल विरोधी सख्त कानून के विषय मे वो सभी युवा जान पाए जो इस अपराध मे संलिप्त है और कड़ी सजा के डर से गलत रास्ते को छोड़कर सही मार्ग पर अग्रसर हो। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, कपिल गुप्ता, मयंक शर्मा, नितिन सक्सेना, विनोद भट्ट आदि उपस्थित रहे।