ऋषिकेश: दो दिन की लगातार भारी बारिश के चलते फसल खराब होने पर किसानों को मिलेगा मुआवजा
उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश 19 अक्टूबर।
उत्तराखण्ड में लगातार भारी बारिश होने से धान की फसल पर काफी असर पड़ा है जिससे कई किसानों को निराशा ही हाथ लगी । रायवाला, गौहरी माफी, छिद्दरवाला, श्यामपुर एवं ऋषिकेश के अंतर्गत आते कई गॉंव में धान की फसल खराब हो गयी है।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से ऋषिकेश स्थित उनके निजी आवास पर भेंट की। इस अवसर पर दोनों ही नेताओं के बीच प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश में 2 दिनों से लगातार बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी फसल के बर्बाद व किसानों को हुए नुकसान संबंधित विषय पर कृषि मंत्री से जानकारी ली।
वहीं अग्रवाल ने किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा किसानों को उचित मुआवजा देने की बात कही।कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसानों की बर्बाद फसल एवं हुए नुकसान का शीघ्र ही परीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात किसानों को उनके नुकसान के भरपायी के लिए उचित सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।