ऋषिकेश : दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गीता नगर में 18 & 19 जनवरी को किया गया ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधुबन माउंट आबू द्वारा
ऋषिकेश : दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गीता नगर में 18 & 19 जनवरी को किया गया ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधुबन माउंट आबू द्वारा
ऋषिकेश : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधुबन माउंट आबू द्वारा संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस दिनांक 18 जनवरी को हर वर्ष विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भी ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र गीता नगर गली नंबर 2 ऋषिकेश द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 18 & 19 जनवरी को किया गया. 18 जनवरी को प्रमुख सेन्टर, गीता नगर पर एवं 19 को उप सेवा केन्द्र ढालवाला पर.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट (चेयरमैन रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) एवं शंभू पासवान (पूर्व नगरपालिका चेयरमैन, मुनि की रेती) एवं धनवीर सिंह (ग्राम प्रधान, टोली गांव, नीलकंठ) वीना जोशी (समाज सेविका) उपस्थित रहे. कार्यक्रम मे आत्म शांति एवं विश्व शांति के लिए संस्थान की प्रमुख संचालिका बी के आरती दीदी जी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा सर्वश्रेष्ठ योगी, शांत चित्र, निश्चय बुद्धि, अचल व अडोल, सागर के समान गंभीर, सादगी पसंद, शुद्ध आहारी एवं सद्-व्यवहार के धनी थे ! उनकी विशेषता थी कि हर एक को स्नेह सम्मान देना, ईश्वरीय कार्यों में चलना सिखलाना, आलस और मैपन का त्याग कर हर काम खुद मेहनत करके सिखाना, एवं प्रतिदिन 18 घंटे कार्य करना ! उन्होंने 14 वर्ष तपस्या करके ये विशेषताएं हासिल की. उन्होंने अपने सहित अपना सब कुछ चल-अचल संपत्ति ईश्वरीय सेवा में, 8 बहनों का ट्रस्ट बनाकर समर्पित कर दी, ऐसे त्याग व तपस्या के धनी थे! उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हजारों भाई बहन शांति दूत बनकर विश्व में शांति फैलाने की सेवा आज भी कर रहे हैं! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित 300 से अधिक भाई बहनों को आत्मशांति एवं विश्व शांति के लिए मेडिटेशन करवाया गया.तीनों मुख्य अतिथियों का संस्था में आना प्रथम अनुभव था उन्होंने कहा कि आज उन्होंने आलोकित शांति व वाइब्रेशन का अनुभव किया है और वह संस्था में जल्द ही दोबारा आना चाहेंगे
इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों में भ्राता रामफल गुप्ता (गढवाल हौजरी ) राजकुमार पुण्डीर (पूर्व प्रधान, जोली ग्राटं) रानी पोखरी के प्रधान, अजय गोयल (लॉयन अध्यक्ष) आदि समेत संस्था के 200 से अधिक अन्य लोग उपस्थित रहे.