ऋषिकेश : धामी सरकार ने राज्य निर्माण सेनानियों को 10 फीसदी क्षतिज आरक्षण दिया तो जताई ख़ुशी, बंटी मिठाई
ऋषिकेश : मंगलवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल ऋषिकेश में आहूत की गई है. बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने 10% क्षतिज आरक्षण का गैरसैंण में हुई कैबिनेट में प्रस्ताव पास करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सब कमिटी जिसके अध्यक्ष सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, चंदन राम दास का सब राज्य निर्माणी सेनानी तहे दिल से स्वागत करते हैं. इस दौरान सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव भी पास किया गया. राज्य निर्माण सेनानियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राज्य हित में जनहित में कई अहम फैसले ले रहे हैं. जिनकी हम भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं. डीएस गुंसाईं ने कहा वास्तव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्माण सेनानियों की शहादत और संघर्षों को सम्मान देने का काम किया है. इसलिए हम समस्त राज्य निर्माण सेनानी उनका आभार व्यक्त करते हैं. हमें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी मुख्यमंत्री धामी जनहित में, प्रदेश हित में अच्छे फैसले लेंगे. इस अवसर पर राज्य निर्माण सेनानियों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी. आपको बता दें, 10 फीसदी आरक्षण का मामला बहुत लंबे समय से कोर्ट में लंबित था. जिससे राज्य निर्माण सेनानी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा दिल दिखाते हुए राज्य निर्माण सेनानियों का सम्मान किया. क्योंकि एक ऐतिहासिक फैसला है. वहीँ सरोज डिमरी ने कहा राज्य को ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो युवा है और जिसका विजन है. फैसले लेने में डरता नहीं, बल्कि तुरंत फैसला लेता है. उन्होंने खुश हो कर कहा, देखते जाओ आगे-आगे होता है क्या.
बैठक में इस दौरान मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, बलवीर सिंह नेगी, संजय शास्त्री, गुलाब सिंह रावत, बेताल सिंह धनाई, विशंभर दत्त डोभाल, बृजेश डोभाल, युद्धवीर सिंह चौहान, सरोज डिमरी, मुन्नी ध्यानी, प्रेमा नेगी, चेता देवी, यशोदा नेगी, गुड्डी डोभाल, कृष्णा देवी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया.