ऋषिकेश : नगर निगम प्रांगण में 32 कुश्तियां लड़ी गयी, 64 पहलवानों के द्वारा, दिव्यांग पहलवान ने जीता सबका दिल कुश्ती जीत कर
ऋषिकेश : बसंतोत्सव के तहत नगर निगम प्रांगण में आज 32 कुश्तियां लड़ी गयी. कुल 64 पहलवान आज अखाड़े में उतरे. शानदार कुश्ती देखने को मिली लोगों को. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नेपाल, उत्तराखंड से 100 से ज्यादा पहलवान यहाँ पहुंचे हैं. नेपाल से अमरनाथ थापा पहुंचे थे लड़ने. एक कुश्ती बुजुर्ग अशोक पहलवान ने भी लड़ी. शानदार कुश्ती का खेल उन्होंने दिखाया. लेकिन अंत में बुजुर्ग अशोक हार गए. लेकिन जनता ने उनके खेल की तारीफ की. दूसरी कुश्ती रही एक दिव्यांग की, जिसके घुटने से नीचे अंग नहीं थे. लेकिन उस पहलवान ने तंदरुष्ट पहलवान को हरा कर सबका जीत लिया. खूब ईनाम की बारिश हुई. दिव्यांग पहलवान का नाम असीम था और 2100 रुपये की कुश्ती थी.
ऋषिकेश : नगर निगम प्रांगण में 32 कुश्तियां लड़ी गयी, 64 पहलवानों के द्वारा, दिव्यांग पहलवान ने जीता सबका दिल कुश्ती जीत कर
ऋषिकेश : बसंतोत्सव के तहत नगर निगम प्रांगण में आज 32 कुश्तियां लड़ी गयी. कुल 64 पहलवान आज अखाड़े में उतरे. शानदार कुश्ती देखने को मिली लोगों को. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नेपाल, उत्तराखंड से 100 से ज्यादा पहलवान यहाँ पहुंचे हैं. नेपाल से अमरनाथ थापा पहुंचे थे लड़ने.
एक कुश्ती बुजुर्ग अशोक पहलवान ने भी लड़ी. शानदार कुश्ती का खेल उन्होंने दिखाया. लेकिन अंत में बुजुर्ग अशोक हार गए. लेकिन जनता ने उनके खेल की तारीफ की. दूसरी कुश्ती रही एक दिव्यांग की, जिसके घुटने से नीचे अंग नहीं थे. लेकिन उस पहलवान ने तंदरुष्ट पहलवान को हरा कर सबका जीत लिया. खूब ईनाम की बारिश हुई. दिव्यांग पहलवान का नाम असीम था और 2100 रुपये की कुश्ती थी
एक पहलवान चोटिल हो गया था रिंग के अंदर ही कंकर थे उससे. उसको तुरंत उपचार दिया गया. कल बड़ी कुश्ती होगी यानी शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और समाजसेवी बच्चन पोखरियाल रहें मौजूद. कुश्ती में शानदार ढंग से रेफरी का काम रिंग के अंदर पहलवान राम प्रसाद भारद्वाज ने निभाया.