ऋषिकेश : नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के साथ मारपीट के बाद हंगामा, विरोध में नर्सिंग स्टाफ एम्स परिसर पर धरने पर बैठा, पुलिस मौके पर

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / Aiims / ऋषिकेश: एम्स में देर शाम एक नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के साथ मारपीट के बाद हंगामा हो गया. विरोध में नर्सिंग स्टाफ एम्स परिसर पर धरने पर बैठ गया है. बुधवार देर शाम ऐम्स ऋषिकेश में नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के साथ मारपीट होने से हंगामा हो गयाl

विरोध में नर्सिंग स्टाफ काम छोड़कर धरने पर बैठ गयाl सूत्रों के अनुसार मुताबिक बुधवार शाम करीब 7:30 बजे एक व्यक्ति नर्सिंग सुपरीटेंडेंट की आवास के अंदर जबरन घुसा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगाl इसकी भनक लगते ही नर्सिंग स्टाफ मौके पर एकत्रित हो गयाl बताया जा रहा है कि इस बीच मारपीट करने वाला फरार हो गयाl हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है फोगट नाम का कोई ब्यक्ति. ऐम्स प्रशासन सूत्रों के मुताबिक मारपीट करने वाले की पत्नी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है जिसे एम्स के अंदर ही क्वार्टर मिला हुआ है lवहीँ मामले की जांच के लिए पुलिस पहुंची गयी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ब्यक्ति की पत्नी की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर नर्सिंग सुपरिंडेंटेंट के साथ मामला मारपीट की गयी. वहीँ धरने पर बैठा स्टाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग और गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है.

घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. ऋषिकेश कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया मामले की जांच की जा रही है शिकायत मिली है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.