ऋषिकेश : नीलकंठ रोड सड़क हादसा, शिवा ने बचा दी पांच जिंदगी, जानिए कौन है शिवा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार को दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गयी थी. नीलकंठ रोड पर. 10 घायल हो गए थे. ऐसे में एक युवा की लोगों ने तारीफ की है. उसका नाम है शिवा. जो जीप चलाता है. नीलकंठ से ऋषिकेश के बीच. जो भी श्रद्धालु नीलकंठ दर्शन के लिए जाते हैं उनको ले जाने और लाने का काम करता है.

शिवा अपनी जीप में नीलकंठ से नीचे ऋषिकेश की तरफ आ रहा था यात्रियों को लेकर. ऐसे में वह जैसे ही पीपलकोटी क्रॉस किया और कुछ दूरी पर देखा एक गाडी नीचे गिरी हुई है. लोग एकत्रित हो रखे हैं. शिवा ने तुरंत अपनी जीप रोकी. अपने यात्रियों को वहां से गुजर रही एक बस में बैठाया और घायलों को अपनी जीप में डाला जिसमें 2 बच्चे भी थे. सीधे ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल में ले कर आया. समय पर उपचार मिलने से सभी की जान बच पायी. बाकी जो घायल थे 108 एम्बुलेंस और वन विभाग की गाड़ी हॉस्पिटल ले कर आयी. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी थी. एक कमलेश नाम की युवती की भी मौत हो गयी थी. जिसे वन विभाग की गाड़ी द्वारा सीधे एम्स ले जाया गया था. उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. बाकी घायल और मृतक दोनों बच्चों को सरकारी हॉस्पिटल लाया गया था. शिवा जैसे युवाओं की समाज में सख्त जरुरत है. जो मदद को तुरंत सामने आये और घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाया. उसने बताया “मैं नीलकंठ रोड पर चलता हूँ, यात्रियों को लाता और ले जाता हूँ. मुझसे देखा नहीं गया ये सड़क किनारे तड़प रहे थे. कोई वाहन नहीं था वहां पर, एम्बुलेंस एक आयी थी वो जा चुकी थी घायलों को लेकर. ऐसे में मैंने सोचा इनको उपचार नहीं मिला समय पर तो इनकी जान जा सकती है. इसलिए मैंने अपने यात्रियों को उतारकर उनको बस में बैठाया और तुरंत पाँचों को हॉस्पिटल ले कर आया. जिनमें दो बच्चे थे. सभी को चोट लगी थी. लहूलुहान हालत में थे मुझसे जो बन पड़ा मैंने किया. .” हॉस्पिटल में आये विजय, जॉनी ने तारीफ करते हुए कहा शिवा जैसे लोग समाज में और भी होने चाहिए, उसने जो मानवता दिखाई उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की.