ऋषिकेश: पारिवारिक कलह के चलते युवक कूदा गंगा नदी में , जल पुलिस और आपदा राहत के जवानों ने बचायी जान।

खबर शेयर करें -
उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश :ऋषिकेश के अंतर्गत  मायाकुंड निवासी युवक  72  सीढ़ी के पास गंगा नदी में छलांग लगा दी । मौके पर सूचना मिलने पर पुलिस और  आपदा  राहत  के जवानों  ने  उसेे बचा  लिया।
यह घटना आज शाम  पांच बजे  की है जब 72 सीढ़ी के पास ऋषिकेश में एक युवक ने गंगा नदी में कूद गया।  जल पुलिस और आपदा राहत दाल के जवानों को तुरंत मौके पर पहुंचे ।
जवानों ने अजीत नाम के युवक को नदी से बाहर निकाला। युवक  चंद्रेश्वर नगर के मायाकुंड का रहने वाला है  बताया जा रहा है पारिवारिक कलह के चलते उसने ऐसा किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है उसके परिजनों को बुलाया गया है।
वहीं युवक त्रिवेणी घाट पर फूल बेचने का काम करता है और उसकी मां भी फूल बेचती है। अगर जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवान सतर्क नहीं रहते तो बच पाना मुश्किल था. जिस जगह कूदा है वहां पर कई लोग बह चुके हैं कई लोगों की बॉडी भी बरामद नहीं हो पायी है। वहीँ रेस्क्यू करने वालों में जल पुलिस से विनोद सेमवाल, अनिल चौधरी, धर्मवीर सिंह, भीम सिंह नेगी मौजूद रहे।