ऋषिकेश : प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंची राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में मुख्य अतिथि उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और विशिष्ठ अतिथि शिव कुमार गौतम व प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष कार्यक्रम का शुभारभ किया गया. इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने एवं सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दिशा ज्ञान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर कला एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अपना स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल जी एवं पार्षद शिवकुमार गौतम द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि उन्हें केवल 1 दिन में ही ना पढ़ कर थोड़ा थोड़ा रोज पढ़ना चाहिए और परीक्षाओं से बिल्कुल घबराना नहीं चाहिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर परीक्षाएं देनी पड़ती हैं और जो संयम धैर्य और शांति से परीक्षाएं देता है वह अवश्य सफल होता है. इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, नवीन मेंदोला, सुनीता कोहली, भगवती जोशी, अजय कुमार, विकास नेगी, प्रवीन रावत, पवन कुमार, ज्योतिर्मय शर्मा, नीलम जोशी,रंजना व रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे