ऋषिकेश: बूथों को मजबूत करने को लेकर कांग्रेस ने मीरानगर एवं बीसबीघा में किया पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद साथ ही नए मतदाताओं को सूची में जोड़ने के लिए चलाया गया अभियान।
ऋषिकेश: ऋषिकेश विधानसभा में चुनाव विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी कवायद शुरू कर दी है जिसके तहत आज 27 नवम्बर शनिवार को ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के मीरानगर व बीस बीघा वार्ड के बूथों में बूथ कमेटी के गठन की प्रकिया को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन की मज़बूती को लेकर बैठक की ।
जिसके तहत आज वरिष्ठ जनों के साथ साथ युवाओं के साथ भी संवाद किया गया और उनसे कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये व मेरा बूथ मेरे गौरव नारे के साथ बूथ के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती को लेकर कार्य दिये गये हैं । 18 वर्ष के नए मतदाताओं या जिनका नाम मतदाता सूची से वंचित रह गया हो उनकी भी खोज कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिये अभियान चलाया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है प्रदेश से लेकर अपने बूथ व जमीनी कार्यकर्ताओं तक हम हर तरीके से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और आने वालों चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देनी तय की जा रही है कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथों को मजबूत करना बेहद जरूरी हैं।
इसी लिए हमारा संकल्प है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस से जोड़कर उन्हें आने वाले चुनाव में अपने विपक्षी दलों से कैसे लड़ना है उसके बारे मे पूर्ण रूप से बताया व उनसे सुझाव लिए जा रहे है। व 18 वर्ष के युवाओं को उनके मत का महत्व व अधिकार समझाते हुए बताया कि वोट करना बहुत ही आवश्यक हैं और वोटिंग के अधिकार से ही हम सही जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं व अपने क्षेत्र के विकास के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ।
रमोला ने बताया कि कहा कि अब वरिष्ठ जनों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े और आज समाज में महिलाओं और युवाओं का प्रभुत्व ज्यादा है जो समाज को सार्थकता ओर सकारात्मकता की ओर ले जाने की शक्ति रखते है समस्त महिला शक्ति और युवाशक्ति से आह्वान किया है। पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुभाष जखमोला ने कहा कि बूथों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं मज़बूती से खड़े रहेंगे और आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करवायेंगे ।
इस अभियान में रवि गुप्ता, बृजेश पासवान, ऋषि कुमार यादव, पवन, जितेन्द्र चौहान, प्रदीप चन्द्रा , ज्ञानेश मिश्रा, आशु नेगी, जय सिंह राणा, ममता रमोला आदि मौजूद थे ।