ऋषिकेश : मंगलवार सुबह होगी शुरू ‘गौरथ यात्रा’ गढ़वाल मंडल में, संतों का मिला आशीर्वाद श्री गौधाम सेवा समिति को
–यात्रा का परम उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि में गौ माता की रक्षा एंव संवर्धन हैं, जिसमें प्रदेश की जनता को गौ माता के प्रति जागरूक करना है,जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके
ऋषिकेश : कहते हैं भगीरथ प्रयास हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन ऐसा प्रयास कोई कर रहा है तो वह तपोवन स्थित श्री गौधाम सेवा समिति. कर रही है. विश्व प्रसिद्द आनंद धाम आश्रम तपोवन में सोमवार को श्रीराम गौधाम सेवा समिति ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान काफी संख्या में संत भी मौजूद रहे. पत्रकारों को जानकारी देते हुए समिति ने यह बताया कि इस गौसुरक्षा यात्रा में स्वामी रमेश आनंद महाराज, महंत रवि प्रपंनाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण सभी का आशीर्वाद मिल रहा है. सनातन धर्म के सभी सन्त भी प्रेस वार्ता में शामिल थे और इन सभी का आशीर्वाद श्रीराम गौधाम सेवा समिति को मिला.
श्रीराम गौधाम के संस्थापक जगदीश भट्ट और समिति के संरक्षक मोहन काला का कहना था कि इस समिति का परम उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि में गौ माता की रक्षा एंव संवर्धन हैं, जिसमें प्रदेश की जनता को गौ माता के प्रति जागरूक करना है,जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके। समिति की यह गौसुरक्षा यात्रा 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक गढ़वाल मण्डल (उत्तराखंड) क्षेत्र में गौ माता की सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन की अभिलाषा में गौ बचाओ जन जागरण चलेगी. इस यात्रा में स्वामी रमेश आनंद महाराज, महंत रवि प्रपंनाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण,महिलाएँ, गौरक्षक तथा गौसेवक बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होंगे।यात्रा का परम उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि में गौ माता की रक्षा एंव संवर्धन हैं, जिसमें प्रदेश की जनता को गौ माता के प्रति जागरूक करना है,जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके।समिति ने सभी गौ भक्तों से आग्रह किया कि जो भक्त जन इस पुण्य कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं वह जिन जिन शहर या गाँव में रहते हैं. वह हमसे संपर्क कर सकते हैं जब समिति की गौ यात्रा उनके गाँव या शहर से गुजरेगी. इस दौरान संरक्षक मोहन काला ने बताया पहाड़ की गाय जिसे बद्री गाय कहा जाता है वह भी लुप्त हो रही है उसको भी बचाया जा सके यह मुद्दा भी इस यात्रा का हिस्सा होगा. साथ ही संतों में ईश्वर दास जी महाराज ने कहा चारा के लिए समस्या हो रही है अब, महँगा भी हो रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए चारे में सब्सिडी दिए जाये. जिससे जो गौशाला चला रहे हैं उनको कुछ मदद हो सके. साथ ही उन्होंने कहा जो नस्लें लैब में बदल रहे हैं उसके लिए सरकार और हम लोग दोनों जिम्मेदार हैं.
21 मार्च से 27 मार्च तक गढ़वाल मंडल के सभी जनपद क्षेत्रो से चलने वाली इस एतिहासिक गौ रथ यात्रा का उद्देश्य गावं से लेकर शहर के सड़कों पर निराश्रित घूम रही गौमाता एवं गौ वंशो की दशा सुधारने के लिए एक जन जागरण अभियान है , जिसके लिए समस्त आम जनमानस से अपील की जा रही है की आप अपने – अपने क्षेत्र में गौ माता की रक्षा एवं संवर्धन का कार्य सेवा भाव से कर पुण्य के भागी बने तथा किसी भी स्थिति एवं परस्थिति में गौ माता को जगह जगह निराश्रित ना छोड़े ।क्योंकि केवल और केवल गौसेवा मात्र में ही समस्त जगत का कल्याण निहित है । 21 मार्च 2023 यानी मंगलवार को यह यात्रा ऋषिकेश-तपोवन, आनन्द भवन आश्रम से सुबह 11 बजे साधु -संतों का आशीर्वाद लेकर देहरादून, मसूरी होते हुए रात को लाखामण्डल रात्रि विश्राम के लिए पहुँचेगी.27 मार्च को गढ़वाल मंडल के अलग अलग जगहों में जाकर हरिद्वार से ऋषिकेश बाजार हो कर सम्पान टाटा भंडरा श्री भरत मंदिर झंडा चौक पर होगा.