ऋषिकेश : मुनि की रेती में युवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

Ad
खबर शेयर करें -
उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश : मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के 
ढालवाला में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या  
 कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे
 में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया। मुनि 
की रेती पुलिस ने बताया कि युवक ने डिप्रेशन में 
आकर आत्महत्या की।

मुनिकीरेती थाना के अनुसार ढालवाला निवासी राकेश 
मोहन थपलियाल ने बताया कि उनके किराएदार
 राजमोहन (23) पुत्र महादेव प्रसाद डंगवाल निवासी
 अखोड़ी, घनसाली, टिहरी गढ़वाल ने कमरे के अंदर 
दरवाजा बंद कर रखा है. आवाज नहीं होने पर खिड़की
 के शीशे से झाँककर देखा तो युवक का शव पंखे में
 बेल्ट के सहारे लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस ने 
शव को पंखे से नीचे उतारा। शव का पंचनामा भरकर 
पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष 
कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक के पिता पौड़ी 
जिले के राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा डिप्रेशन में रहता था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की होगी।
Ad