ऋषिकेश में अनेक राज्यों से आए कलाकारों ने मचाई धूम गीत, संगीत, नृत्य, ड्रामा और नुकड नाटक में दिखाया दमखम। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: पंथी ज़नकल्याण समिति एवं इंडियन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित श्रीरस महोत्सव 2022 के अन्तिम दिन विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागीयों द्वारा नुक्कड़ नाटक,गायन, शास्त्रीय नृत्य एवं वाद्ययंत्रों पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जजों के साथ – साथ उपस्थित ज़न मानस भी मंत्र- मुग्ध हो गए।

आप भी देखिए हमारी रिपोर्ट


साथ ही झारखंड के कलाकारों द्वारा ‘एक अजनबी कहानी’ का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर विजेताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता श संजय शास्त्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर निर्णायक मंडल में गुजरात से योगेश मेहता एवं श्रीमती भारती, आगरा से उमाशंकर मिश्रा, पश्चिम बंगाल से शिवलाल सागर , आसाम से गौरव मंडल, अलीगढ़ से श्रीमती पूनम मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जनकल्याण समिति की अध्यक्ष रीति सकलानी ,इंडियन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन शर्मा , आशुतोष सकलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र दत्त सकलानी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्री भरत
मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य गोविन्द सिंह रावत, अनिल कुकरेती, doon डिफेंस एकेडेमी के संदीप टमटा, विजय सती, डाक्टर विभोर कुकरेती आदि मौजूद रहे ।