ऋषिकेश में बदलाव के लिए तैयार है जनता : शूरवीर सिंह सजवाण
उत्तराखण्ड टाइम्स/ऋषिकेश : महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रभारी फुरकान अहमद व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी जी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री शूरवीर सिंह सजवाण भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी का जोरदार स्वागत किया गया।
जिला प्रभारी अहमद ने कहा महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार है, व्यापार व्यवसाय सब तबाह हो रहे हैं, किसान की फसलें खराब हो रही है और सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़े हुए सत्ता सुख में लगी हुई है। और कहा कि सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं है, जनता बेशक परेशान होती रहे, अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उत्तराखंड में एक बदलाव के लिए कांग्रेस लड़ रही है अब मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों बेरोजगारी महंगाई से परेशान होकर अब जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है और उत्तराखंड बदलाव लाना चाहती है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि इस बार ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस की जीत निश्चित ही होगी क्योंकि 2007 के बाद यहां विकास का पहिया रुका हुआ है जिसे अब यंहा की जनता गति देने के लिए ऋषिकेश में बदलाव लाना चाहती है, इसके लिए कांग्रेस को जनता के बीच मे जा कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताना होगा।
शूरवीर सिंह सजवाण ने क्षेत्रीय मुद्दे बिजली-पानी, कॉलेज, सड़क, नहरे, नगर में कूड़े के ढेर, पार्किंग जैसे अन्य समस्याओं को कार्यक्रताओ को अवगत करवाया।कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेतागणों ने अपने विचार रखे ।