ऋषिकेश में बड़ी धूमधाम से मनायी गयी लोहड़ी
ऋषिकेश 13 जनवरी l ऋषिकेश के भरत विहार में शिवा भरत फ्रेंड्स एनक्लेव द्वारा आयोजित लोहड़ी कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रतिभाग कियाl
इस अवसर पर अग्रवाल जी ने पूजा अर्चना कर लोहड़ी के पारंपरिक गीत भी सुने उन्होंने कहा है कि भारतवर्ष में त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है जिसमें लोहड़ी उत्तर भारत का प्रमुख त्योहार है जिसे पारंपरिक रूप से संपूर्ण देश भर में मनाया जाता हैl
उन्होंने कहा है की लोहड़ी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस त्यौहार की खास बात यह है कि यह विशेष कर खेती किसानी पर आधारित लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं l यह त्यौहार ऐसे समय पर मनाया जाता है जब फसल की बुवाई और कटाई होती हैl वह अपने आप में अद्भुत है l
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद तनु तेवतिया, सुरेंद्र मोहन पहावा, आशीष मोहन, पार्षद विकास तेवतिया, गगनदीप बेदी, नरेश अवस्थी, देवेंद्र दत्त सकलानी, महेंद्र भाटिया, प्रदीप शर्मा, रमन शर्मा, सुमित पवार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।