ऋषिकेश में जल्द ही प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाकर लोगों को गैस कनेक्शन आवंटित किये जायेंगे।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 22 दिसंबर| ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गेल गैस लिमिटेड कंपनी के माध्यम से बिछाई जा रही प्राकृतिक गैस लाइन की प्रगति के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक बैठक के दौरान गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों से जानकारी ली गई|


अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश में लगभग 20 किलोमीटर स्टील पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है जिसमें वर्तमान में 6.30 किलोमीटर स्टील पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है| अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश में एक सीएनजी स्टेशन प्रारंभ कर दिया गया है एवं एक स्टेशन पर निर्माण कार्य प्रगति पर है|ऋषिकेश में लगभग 20 हजार लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे जिस संबंध में रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यवाही गतिमान है|वही इंडस्ट्री एवं होटल को भी प्राकृतिक गैस सप्लाई दी जाएगी|


गेल गैस कंपनी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि देहरादून जिले में लगभग 1600 करोड़ की लागत से 3 लाख कनेक्शन दिए जाने की योजना है जिसमें 50 सीएनजी स्टेशन भी स्थापित किए जा रहे हैं| पहले चरण में जिले के चकराता, देहरादून, डोईवाला, कालसी, ऋषिकेश, विकासनगर और त्यूणी जैसे सात क्षेत्रों में पीएनजी उपलब्ध कराने की योजना है।अवगत करा दें कि ऋषिकेश में प्राकृतिक गैस लाइन बिछाने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तत्कालीन प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात की गई थी| जिसका कि केंद्रीय मंत्री द्वारा संज्ञान लिया गया था|


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गेल कंपनी के अधिकारियों को ऋषिकेश में शीघ्र ही प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाकर लोगों को गैस कनेक्शन आवंटित करने की बात कही| इस अवसर पर गेल गैस कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर मनीष गोयल एवं प्रोजेक्ट मैनेजर कंचन सिंह बंगारी मौजूद थे|