ऋषिकेश : मेरी प्राथमिकता महिलाओं को आत्मनिर्भर सुदृढ़ और स्वावलंबी बनाने की होगी साथ ही महिलाओं की प्रत्येक समस्या के लिए वह आगे आकर संघर्षरत रहेगी :माधवी गुप्ता

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला ऋषिकेश भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माधवी गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ।आपको बता दें आठ मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. उसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

कायक्रम में ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं को आत्मनिर्भर सुदृढ़ और स्वावलंबी बनाने की होगी साथ ही महिलाओं की प्रत्येक समस्या के लिए वह आगे आकर संघर्षरत रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा महिलाओं को प्रत्येक मोर्चे पर सुदृढ़ करने के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया,विशिष्ट अतिथि सरोज डिमरी, जिला अध्यक्ष कविता शाह, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, महिला मोर्चा प्रभारी सीमा रानी, के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व भी मनाया गया, इस अवसर पर नीरजा गोयल, वरिष्ठ पार्षद रीना शर्मा, उषा जोशी, रीता गुप्ता, सुधा सवाल, सिमरन गाबा, पूर्णिमा तायल, कनिका, भावना, सरला अग्रवाल, राजबाला पाल, अनीता तिवारी, राकेश, जयंत शर्मा, संजीव सिलस्वाल, गुड्डी कलूरा, ज्योति पांडे, बीना देवी, मीना रावत, संजीव पाल पार्षद , दीपिका अग्रवाल, आदि महिला कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.