ऋषिकेश : यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गौरव राणा के नेतृत्व में शहर में हो रहे अवैध निर्माणों पर SDM को ज्ञापन दिया

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में यूंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन. विषय था शहर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की मांग. यूंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि जहां एक ओर आए दिन एमडीडीए की उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी देहरादून अवैध निर्माणों को लेकर बयान दे रहीं हैं और दूसरी ओर ऋषिकेश शहर में खुलेआम बिना नक्शा पास करवाए बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. परंतु बहुमंजिला इमारतों और रसूखदार लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही MDDA अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है. हमारी मांग है, आप जल्द से जल्द इन लोगों पर कार्रवाई करें अन्यथा युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति (यूथ कांग्रेस) ने कहा कि जिस प्रकार भरत विहार में शहर के एक बिल्डर द्वारा बहुमंजिला फ्लैट का निर्माण करवाया जा रहा है साथ ही देहरादून मार्ग पर होटल अमेरिस के सामने व पशु चिकित्सालय के सामने बिना सैट बैंक छोड़े कई मंजिला अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. परंतु एमडीडीए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हमें लगता है कहीं ना कहीं एमडीडीए के एई बहुगुणा जी इसमें मिले हुए हैं. आप जल्द से जल्द कार्रवाई कर और दोषियों को सजा दिलाएं। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, विधनसभा उपाध्यक्ष गौरव यादव, आदित्य झा, छात्रसंघ महासचिव अमन पाण्डेय, विकास केवट, सूरज रोथान, अमन भारद्वाज, निशांत बागड़ी, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, प्रभा देवी, विकास अशवाल, माला देवी, दीपक कुमार, रविन्द्र यादव, अभिषेक थापा, रोहित राम, यश अरोड़ा, यश गर्ग, सौरभ राणा, खुशी देवी, कार्तिक, आशीष, विजय, आदि मौजूद रहे।