ऋषिकेश : योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच योगनियों का सम्मान किया गया दून योग पीठ द्वारा
ऋषिकेश : योग नगरी ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए योग के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य कर रही पांच योगनियों का सम्मान किया दून योग पीठ ऋषिकेश शाखा द्वारा। दून योग पीठ ऋषिकेश शाखा द्वारा योग के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य कर रही पांच योगनियों को आज अंगवस्त्र , पुष्प माला भेंट कर होली का अबीर गुलाल लगाकर और गुजिया खिलाकर दून योग पीठ के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी संस्थापक दून योग पीठ, महायोगी जीतानंद जी महाराज, हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रोफेसर डा विनोद नोटियाल और गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आर0पी0 रयाल ने संयुक्त रूप में सम्मानित किया। आचार्य बिपिन जोशी ने मातृ योगनियों के योगदान को सराहते हुए उनको महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी,सम्मानित होने वालों में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय योग विभाग की प्रोफेसर डा0रजनी नोटियाल, ऋषिकेश डिग्री कॉलेज की योग विभाग की प्रोफेसर बीना रयाल, पंजाब एंड सिंध महाविद्यालय की योग विभाग की प्रोफेसर डा0 प्रियंका गुप्ता, डा ममता रयाल, डा0 पूजा नोटियाल शामिल रही। नाद योगी अनुरागी ने सुमधुर होली गीतों की प्रस्तुति दी इस अवसर पर योगाचार्य शिवम गोस्वामी आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रातः काल की विशिष्ट निःशुल्क हठ योग शिविर में महायोगी जीतानंद जी महाराज ने योग और प्राणायाम की बारीकियां समझाई गयी.