ऋषिकेश : राज्य निर्माण सेनानियों ने की सरकार से मांग, शहर में हाइवे चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू हो, भू-कानून हिमाचल की तर्ज पर लाये सरकार, अन्य 9 मांग कौन सी हैं जानिए
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हॉल में आयोजित की गयी. जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी. राज्य निर्माण सेनानियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि नेशनल हाईवे का कार्य ऋषिकेश शहर में तुरंत शुरू किया जाए. क्योंकि यात्रा सीजन बहुत जल्दी शुरू होने वाला है. शहर में 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है. ऋषिकेश निवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए हाईवे चौड़ीकरण का काम तुरंत शुरू किया जाना चाहिए. आपको बता दें मंगलवार से शुरू होना था फिर एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था. नंबर 02 हाल में ही सरकार द्वारा जमीनों के सर्किल रेट की बढ़ोतरी करना जनहित में ठीक निर्णय नहीं है इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. नंबर 3 रायवाला गौहरी माफी तथा टिहरी फार्म में सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उक्त निर्माण कार्यों में संबंधित अधिकारियों द्वारा करोड़ों का गोलमाल किया गया है. नंबर 4 खसरा नंबर 276 में जिन अधिकारियों द्वारा खसरा नंबर को छेड़छाड़ करते हुए नंबर इधर-उधर किए गए उसकी जांच में विलंब क्यों ? जबकि उसकी जांच के लिए कमिश्नर गढ़वाल को भी हम पत्र दे चुके हैं. नंबर 6 चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी घोषित किया जाए. नंबर 7 जो राज्य निर्माण सेनानी पेंशन ले रहे हैं उनको पेंशन पटा दिया जाए नंबर 8 10% क्षेतीज आरक्षण तुरंत लागू किया जाए. नंबर 8 उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून लाया जाए नंबर 9 मूल निवास को पूर्व की भांति पुनर्जीवित किया जाए. नंबर 10 आगामी परिसीमन उत्तराखंड में क्षेत्रफल के आधार पर लागू किया जाए ताकि गढ़वाल की सीटों पर फर्क ना पड़े.
नंबर 11 पूर्व में जिन राज्य निर्माण सेनानियों की प्रपत्र जमा है उनका तुरंत निस्तारण किया जाए ताकि उनका चिन्हीकरण हो सके. बैठक में मुख्य रूप से इस दौरान, वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, विक्रम भंडारी, बलवीर सिंह नेगी, विशंभर दत्त डोभाल, राजेंद्र कोठारी, बृजेश डोभाल, गीताराम रतूड़ी, आशु डंगवाल, हुकम सिंह पोखरियाल, देवी भट्ट, उर्मिला डबराल, पूर्णा राणा, मुन्नी ध्यानी, राजेश्वरी कंडवाल, कुसुम लता शर्मा, प्रेमा नेगी, अंजू गैरोला, जया डोभाल, कमला रौतेला, राजेश्वरी खरोला, राजेश्वरी मनोरी, गीता नेगी, मनोरमा बिष्ट, सरिता बहुगुणा सहित कई राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया.