ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामसभा छिद्दरवाला में कांग्रेस ने 9 बूथों पर बैठक की।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत छिद्दरवाला में राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस मनीष चौधरी की उपस्थिति में नो बूथ कमेटियों पर जाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने को लेकर व आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयारी करने को लेकर बैठक की।

बैठक में उपस्थित यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने बताया कि हाईकमान ने इस बार कांग्रेस को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने को कहा है,उत्तराखंड इस बार परिवर्तन की राह देख रहा है और उत्तराखंड में भाजपा की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें बूथ स्तर तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मजबूत और प्रशिक्षित करना होगा। हमारा बूथ मजबूत होगा तो निश्चय ही हमारी विजय होगी। मुझे खुशी है कि ऋषिकेश कांग्रेस ने बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया है और उन्हें प्रशिक्षित भी किया है।

अखिल कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा मेरा बूथ मेरा गौरव के अभियान का मुखिया उद्देश्य यही है कि कांग्रेस के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है, उसी उद्देश्य को लेकर आज छिद्दरवाला में 9 बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति तैयार की गई। मैं राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस मनीष चौधरी  का आभार व्यक्त करता हूं कि वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर तक रणनीति तैयार कर रहे हैं और उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं।

रमोला ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देने जा रही है, हम “मेरा बूथ मेरा गौरव’ के तहत बूथ स्तर पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं। बूथ की मजबूती से बेहतर चुनाव प्रबंधन होगा और कांग्रेस भारी मतों से विजय होगी, प्रत्येक बूथ पर कार्यकारिणी को मजबूत कर रहे हौ, बिना बूथ को मजबूत किए ब्लॉक मजबूत नहीं हो पाएगा।

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, पूरन चन्द रमोला, के के थापा, कृपाल सरोज, पंकज रावत, रवि राणा, कुंवर गुसाँई, सोहन सिहं रावत, चंदा कश्यप जी, लक्ष्मी चंद, प्रीति शर्मा, ममता, पार्वती , हेमंत गुलाटी, संतोष शर्मा, रवि रावत, त्रिलोक ,सोहन सिंह , अवतार सिंह, गोवर्धन , राकेश गॉड, जीवन थापा, अनूप शाही, धीरज थापा, शांति बहादुर , रमेश राही, रोशन रमोला, नितिन पोखरियाल, बादल थापा, रन बहादुर जी, रमेश चौहान ,सोनू सेमवाल, यशवंत सिंह, मनवर सिंह, टीका राम व्यास, राहुल कश्यप, विजय बिष्ट, प्रवीण बिष्ट, गोपाल सिंह ,संजय थापा , विजय थापा, कृपाल सिंह सरोज, आशा सिंह चौहान, कैलाश सेमवाल, गिल गुरुजी मौजूद रहे।