ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से अनेक प्रधानों ने विस अ. प्रेमचंद अग्रवाल के साथ चुनावी रणनीति पर की चर्चा ।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 16 जनवरी l जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐसे ही जनप्रतिनिधियों एवं आम कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ गई हैl आज ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से अनेक प्रधानों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कोयल घाटी स्थित निजी आवास पर पहुंच कर चुनावी रणनीति पर चर्चा वार्ता की साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित संपर्क को लेकर रणनीति बनाई गई।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही संपूर्ण प्रदेश में चुनाव संचालित किया जाएगा l
उन्होंने कहा है कि विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश के प्रत्येक क्षेत्र, प्रत्येक विभागों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैंl अग्रवाल का मानना है कि विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश में विकास से संबंधित इतने काम हुए हैं जितने कार्य 25 वर्षों में भी नहीं हो सकते थे l


उनका कहना है की आचार संहिता लागू होने से पूर्व उन्होंने विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, मोटर मार्ग, नमामि गंगे, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण आदि के माध्यम से हर क्षेत्र में मोटर मार्ग हो या अन्य सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किये है l क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों के बल पर कार्यकर्ताओं को चुनाव में समर्थन जुटाना है।
अग्रवाल ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन किया है अब जनमानस ऋषिकेश के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने नेता का चुनाव करेंगे। इस अवसर पर जोगीवाला के ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन कैंतूरा ने कहा है कि ऋषिकेश के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा किए गए कार्यों से भारतीय जनता पार्टी को लाभ होगा ।


इस अवसर पर चक जोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह मेहर, खैरी खुर्द के प्रधान विजयराम पेटवाल, हरिपुर कला से मनोज ज़ख्मोला, भटटोवाला की प्रधान दीपा राणा, गोहरी माफी के प्रधान रोहित नौटियाल, रायवाला के प्रधान सागर गिरी एवं खैरी कला के प्रधान चमन पोखरियाल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंटकर चुनाव संचालन से संबंधित चर्चा वार्ता कीl