ऋषिकेश विधानसभा मे भाजपा से टिकट के लिये मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी की दावेदारी/ खास बातचीत के अंश देखिये वीडियो

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश मे विधानसभा चुनावी सर गर्मियां तेज हो गयी है । जहां अब मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और एवं लम्बे समय से भाजपा संगठन से लम्बे समय जुडे रहे कार्यसमिति के सदस्य देवेन्द्र नेगी ने ऋषिकेश विधानसभा से टिकट दावा ठोका है । जहां इनके समर्थको मे खुशी लहर है ।विदित हो कि रेलवे रोड ऋषिकेश स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे टिकट को लेकर रायशुमारी की गयी थी ।इस रायशुमारी मे भाजपा से टिकट हेतु मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने भी अपना दावा प्रस्तुत किया ।

उन्होंने बताया कि मैने व्यक्तिगत तौर से भी चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह भण्डारी और जिला महामंत्री अतर सिंह तोमर को अपना बायोडाटा सौंपा और चुनाव लडने की बात कही । आपको बता दे कि जनमत के आधार पर देवेंद्र नेगी को छिददरवाला, रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश क्षेत्र मे लम्बे समय तक जनता से सेवा करने का मौका मिला है। उनके द्वारा विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र मे लम्बे समय से विकास कार्यों के लिये संघर्ष किया जाता रहा है । वो पूर्व मे ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और मंडी समिति ,ऋषिकेश के अध्यक्ष भी रह चुके है ।

पिछडे कार्यकाल मे श्यामुपर क्षेत्र मे भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्य का टिकट न दिये जाने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडकर इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी । उनके द्वारा भाजपा संगठन मे रहते हुये हमेशा पार्टी कार्यों को आगे बढाने का कार्य किया जाता रहा है ।उनको कर्मठ ,ईमानदार के साथ -साथ व्यवहार कुशल भी माना जाता है ।क्षेत्र मे उनकी बहुत अच्छी छवि है । ग्रामीण क्षेत्र के साथ उनकी शहरी क्षेत्र मे भी उनकी अच्छी पकड है । उनके द्वारा दावेदारी प्रस्तुत किये जाने लोगों मे खुशी की लहर है ।