ऋषिकेश: विस अध्यक्ष ने युवा मंगल दलों को खेल सामग्री एवं महिला मंगल दलों की 45 कीर्तन मंडलियों को कीर्तन सामग्री वितरित की।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 29 दिसंबर| उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने छिददरवाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामसभा छिददरवाला, साहबनगर, जोगीवाला माफी एवं चकजोगीवाला के चारों युवा मंगल दलों को खेल सामग्री एवं महिला मंगल दलों की 45 कीर्तन मंडलियों को कीर्तन सामग्री वितरित की|


कार्यक्रम के दौरान युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दलों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया|विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के क्रम में चारों ग्राम सभाओं के युवक मंगल दल को क्रिकेट किट सहित अन्य खेल सामग्री वितरित की गई वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने 45 कीर्तन मंडलियों को कीर्तन सामग्री वितरित की| इस दौरान कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया|


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा एवं महिला मंगल दल बिना किसी भेदभाव के उत्साहपूर्वक समाज में रचनात्मक कार्य को अंजाम दे। यह मंगल दल समाज में नशे के उन्मूलन सहित समाज के कल्याण के लिए योगदान दे। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है। सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर अपनी ऊर्जा व प्रतिभा के माध्यम से उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने समाज में रचनात्मक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मंगल दल अपने रचनात्मक कार्यों से समाज में एक रोल मॉडल बन सकते हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल सामग्री मिलने से जहां युवकों की खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी, वहीं क्षेत्र की कई प्रतिभाएं इस क्षेत्र से जुड़कर प्रदर्शन कर सकेंगी।उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सामान का अभाव नहीं रहेगा। महिला मंगल दल इस प्रोत्साहन सामग्री से संस्कृति को बढ़ावा देंगी। उन्होंने युवाओं और महिला मंगल दल से जुड़ी महिलाओं एवं युवाओं की हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के बारे में भी जानकारी दी।


इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, अनीता राणा, सीमा पवार, सुशीला नेगी, भूपेंद्र रावत, हरीश कक्कड़, जगदंबा प्रसाद बडोनी, रमेश चंद्र नैथानी, नवरत्न सिंह, पदम सिंह, रोशन कुड़ियाल, हुकम सिंह रांगड, छिददरवाला युवक मंगल दल के अध्यक्ष अभिषेक रावत, चक जोगीवाला युवक मंगल दल के अध्यक्ष जगमोहन पवार, जोगीवाला माफी युवा मंगल दल के अध्यक्ष शैलेंद्र रांगड, मायाराम साहब नगर युवक मंगल दल के अध्यक्ष रवि सैनी, विक्रम सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, राजकुमारी पवार, साहब नगर महिला मंगल दल अध्यक्ष बिंदु खत्री, अंबर गुरंग, विपिन कुड़ियाल, अतुल शर्मा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान कमलजीत कौर, हरीश सहित अन्य लोग उपस्थित थे|