ऋषिकेश: विस अध्यक्ष ने शिवाजी नगर वार्ड में आंतरिक सड़को के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 5 दिसंबर| ऋषिकेश नगर निगम के शिवाजी नगर वार्ड में आज बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 7 लाख रुपए देने की घोषणा की|

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की| उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया| इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया|  अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना एवं मौके पर ही निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया|

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिवाजी नगर वार्ड में उनके द्वारा सड़क, बिजली, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं| अध्यक्ष ने कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत शिवाजी नगर की गली नंबर 18,19, 20, 21, 25 एवं 25 जी में 190.46 लाख रुपए की लागत से 2.6 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है, उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो कार्य शेष रह चुके हैं उन्हें भी जल्द पूर्ण किया जाएगा|

अग्रवाल ने कहा कि बाबासाहेब के पद चिन्हों पर चलकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समान रूप से विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं|  अग्रवाल ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने दलितों और शोषितो की आवाज बनकर कार्य किया| उन्होंने कहा की बाबा साहब की सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्गदर्शक का कार्य करती है|

इस अवसर पर एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, एससी मोर्चा के जिला मंत्री जितेंद्र भारती, पार्षद रश्मि देवी, वीर भद्र मंडल के महामंत्री सुरेंद्र कुमार, मुन्नी देवी राजपूत, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, कमल कश्यप, जितेंद्र बर्थवाल,आनंद बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे|