ऋषिकेश : “शुद्ध देशी रोमांस” फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर पहुंची महिला गंगा आरती में…लिया माँ गंगा का आशीर्वाद
वाणी को फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड बेस्ट डेब्यू इन फीमेल से भी नवाजा गया
ऋषिकेश :पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में महिला गंगा आरती में पंहुची बॉलीवुड सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस वाणी कपूर गंगा तट पर पूजा अर्चना कर गंगा आरती की। वाणी कपूर ने पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए थे। वाणी को फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड बेस्ट डेब्यू इन फीमेल से भी नवाजा गया।बॉलीवुड सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस वाणी कपूर भारतीय सिनेमा में शुद्ध देसी रोमांस, आहा कल्याणम, बेफिक्रे, वॉर, बेल बॉटम, चंडीगढ़ करे आशिक़ी, शमशेरा फिल्मों में काम किया।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी से मुलाकात कर महिला गंगा आरती शुरुआत कराने के लिए धन्यवाद दिया। महिला सशक्तीकरण, भारत में लैंगिक समानता व महिलाओं के लिए समान अवसर पर चर्चा की।एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कहा कि जब मुझे पता लगा की पहली बार उत्तराखंड की महिलाएं पूर्णानंद घाट पर मां गंगा की आरती करती हैं तो मैं उनके साथ आरती करना चाहती थी लेकिन मैं लेट हो गई हूं और आश्वासन दिया जब भी उत्तराखंड आऊंगी महिलाओं के साथ गंगा आरती ज़रूर करूंगी। डा. ज्योति शर्मा ने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होती हैं उन्हें घर-परिवार में अधिक सम्मान मिलता है। हालांकि, यह सच है कि एक गृहिणी का कार्य अधिक कठिन होता है लेकिन फिर भी हमारे समाज में उनके काम को अहमियत नहीं दी जाती. लेकिन अगर आप आत्मनिर्भर हैं रिश्तेदार और पड़ोसी भी आपको एक सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।
प्रस्थान करते हुये एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कहा कि माँं गंगा के तट पर मुझे अप्रतिम आनन्द की प्राप्ति हुई है। यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है।एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कहा कि पूर्णानंद घाट पर गंगा आरती का बहुत ही मनोरम दृश्य होता है। आरती के दौरान, आप निश्चित रूप से अपने आप को एक और नई दुनिया में पाएंगे, जो सभी चिंताओं से मुक्त मिलती है।महिला गंगा आरती में मुख्य रूप डॉ. ज्योति शर्मा, सुषमा बहुगुणा, प्रमिला , वंदना, रीता और गायत्री आदि महिलाओं ने गंगा आरती की।