ऋषिकेश : श्यामपुर में कांग्रेसियों ने आक्रोशित हो कर फूंका काबीना मंत्री गणेश जोशी का पुतला, इंदिरा और राजीव गाँधी पर दिए गए बयान के विरोध में
ऋषिकेश : उत्तराखंड भाजपा सरकार में काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की शहादत को हादसा बताए जाने से क्रोधित होकर कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर बापू नगर के तत्वावधान में श्यामपुर बाईपास चौक में उत्तराखंड सरकार के मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी व एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भयभीत हो गये हैं. जिस कारण पूरे देश के भाजपा नेता बदहवासी में बयानबाज़ी कर रहे हैं. उसी तरह कल भाजपा के मंत्री गणेश जोशी ने भी बदहवासी में देश की आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी व मोबाइल क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की शहादत को हादसा बताया. ये अपने आप में शर्मनाक है. ऐसे मंत्री को तुरंत अपने इस कृत्य पर माफ़ी माँगनी चाहिये. भाजपा को भी अपने नेताओं की देश के महापुरुषों पर अनर्गल बयानबाज़ी पर रोक लगानी चाहिये।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर बापूनगर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि भाजपा मंत्री गणेश जोशी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव की सहादत पर गंदी राजनीति कर रहे हैं! जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से गणेश जोशी को अविलंब मंत्री पद से बर्खास्त करने व उक्त प्रकरण में माफी मांगने की मांग की. इस मौके पर पुतला फूंकने वालों में प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, देवी प्रसाद व्यास, धर्मानंद लखेड़ा, रामप्रसाद गैरोला, रामस्वरूप राणा कोटी,गब्बर सिंह कैंतूरा, सनमोहन सिंह रावत, कुलदीप सिंह असवाल, देवेंद्र दत्त, सूरज भट्ट, बलदेव सिंह नेगी, श्यामलाल, रतन देव रियाल, टीटू राणा, नवीन देशवाल, भीम दास, शंभू शंकर, शोभा भट्ट, शोभा बहुगुणा, निर्मला देवी, आदि शामिल थे ।