ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के NSS के विशेष शिविर का तीसरा दिन…नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कारित उत्तराखंड के नाम रहा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :शिविर के दौरान कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने बताया कि आज NSS स्वयंसेवियों ने सुभाष नगर बनखंडी क्षेत्र में घर घर जाकर नशा मुक्ति संकल्प पत्र भरवा कर लोगों को जागरूक किया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने स्वयंसेवियों को बताया कि नशा हमारे समाज को कमजोर कर रहा है,नशा कभी भी मत करो, नशा हमारी युवा पीढ़ी को खत्म कर रहा है जिससे समाज को अच्छे नागरिक नहीं मिल पा रहे हैं ,देश को कर्मठ नागरिक नही मिल रहे हैं और हमारा समाज पतन की ओर जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, मुख्य अतिथि सरोजिनी भट्ट और विशिष्ट अतिथि आशा थपलियाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और विशिष्ट अतिथि सरोजनी भट्ट ने स्वयंसेवियों को बताया किजीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए और जब कभी मन निराशाओं से घिर जाए तो योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के गीता ज्ञान से अपने जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार कर के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं व छात्र छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य, मैं नहीं परंतु आप है, हमें अपने लिए नहीं औरों के लिए जीना है. समाज के निर्बल वर्ग के लिए जीना है, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों द्वारा NSS के लक्ष्य गीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ,नीलम जोशी, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, दिनेश अंथवाल, जीत सिंह पवार और 50 स्वयंसेवी उपस्थित रहे.