ऋषिकेश : सनातन धर्म के विरोधियों के विरुद्ध सड़कों पर उतरी तीर्थ पुरोहित समिति, जबरदस्त नारेबाजी के बीच सनातन धर्म के विरोधियों का फूंका पुतला
सनातन धर्म के विरुद्ध रचा जा रहा है षड़यंत्र-मंहत विनय सारस्वत
ऋषिकेश : देश में आजकल तेजी से बढ़ रहे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार से विरोधियों के द्वारा लगातार सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। जो कि रोजाना सनातन धर्म के खिलाफ अनाप-शनाप अनर्गल बयानबाजी कर जहर उगल रहे हैं। ऋषिकेश में पीरोहित समिति द्वारा सनातन धर्म के विरोधियों के विरुद्ध शहर की सड़कों पर उतर कर सनातन धर्म का विरोध करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए त्रिवेणी घाट तीर्थ पुरोहितों समिति कार्यालय पर पुतला दहन किया।
प्रदशर्नकारियों का नेतृत्व कर रहे ऋषिकेश तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है। उस षड्यंत्र से समग्र हिंदू समाज आहत है ।वर्तमान परिवेश को देखकर स्पष्ट लग रहा है कि हिंदुओं को जातिभेद के आधार पर लड़ाकर अलग अलग कर दिया जाए और अन्य धर्म के लोगों को आक्रामक बनाया जाए लेकिन सनातन धर्म के लोग इस षडयंत्र को समझ चुके हैं और वह इसे सफल नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए एजेंडा चलाया जा रहा है। संतों के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।इसका माकूल जवाब दिया जायेगा। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित समिति के महामंत्री चेतन शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे मान बिंदुओं की पुर्नस्थापना हो, गौ और ब्राह्मण की रक्षा हो। लेकिन साथ ही सनातन धर्म का तिरस्कार करने वालों को भी कढ़ा सबक मिले इसके लिए सरकार को मजबूत कदम उठाने की जरूरत है।