ऋषिकेश से गुमानीवाला स्थानांतरण हो रहे ट्रेचिंग ग्राउंड का हो रहा है विरोध। क्षेत्र की हवा,पानी और मिट्टी होगी इससे दूषित
ऋषिकेश: आज दिनांक 16 जुलाई 2022 को उत्तराखंड जन विकास मंच ट्रेचिंग ग्राउंड( कचरा घर) विरोध संघर्ष समिति द्वारा आबादी क्षेत्र में मानकों के विपरीत ट्रेचिंग ग्राउंड स्थापित किया जा रहा है। जिसके विरोध स्वरूप शहीद विकास गुरुंग द्वार के निकट शाम को जन जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
गुमानीवाला के ग्राम प्रधान दीपिका व्यास व रुकमा व्यास ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत के द्वारा पूर्व में भी आबादी क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड का विरोध नगर निगम ऋषिकेश के मेयर के समक्ष किया जा चुका है गुलरानी क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड के आने से आसपास के क्षेत्र की हवा पानी और मिट्टी दूषित होने तय है और हमारा पूरा समर्थन समिति के साथ है।
समिति के संयोजक सत्य कपूरवान व विधि परामर्शदाता लालमणि रतूड़ी ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के जरिए पर्यावरण प्रभाव आकलन मानकों के विपरीत व पक्षपात पूर्ण तरीके से किया गया है।
इस हस्ताक्षर अभियान में आशुतोष शर्मा विनोद पोखरियाल, मनोज गुसाईं, दिनेश गुसाई, देवेंद्र बेलवाल, लाल सिंह बोरा, रणजीत थापा, धर्म सिंह क्षेत्री, विकास सिंह, संदीप सतपाल राणा, नत्थी लाल सेमवाल , पिंकी गुसाईं , हनसा देवी ,उषा देवी, अनीता नेगी , योगराज नौटियालकला देवी राधा देवी सरोजनी देवी आरती देवी जागरण देवी कांता देवी , सुंदर सिंह , अनीता नथानी, मीनू बिष्ट , सुमित्रा देवी प्रेमलाल नौटियाल , रघुवीर सिंह, सुरेंद्र बेस्ट , सिद्धार्थ ठाकुर, विजय पाल सिंह सीमा देवी रमेश आरती थापा संजय थापा सीएस राजभर अनुज ठाकुर, रणवीर सिंह, रेखा थापा , सचिन राम चौरसिया , सीमा देवी आदि उपस्थित थे।