ऋषिकेश: सैन्य भर्ती निशुल्क प्रशिक्षण पाने के लिए सैकड़ो युवाओं ने किया आवेदन
ऋषिकेश:ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए विस्थापित पशुलोक, ऋषिकेश में सैकड़ो युवाओं ने आवेदन पत्र भरकर अपना रजिस्ट्रेशन किया।
राजपाल खरोला ने कहा की उत्तराखंड की मिटटी में देशभक्ति की महक है, उत्तराखंड को देवो की भूमि के साथ वीरो की भूमि भी कहा जानता है। देश के सर्वप्रथम चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी उत्तराखंड राज्य से ही है राज्य के युवाओं को उनकी देशभक्ति के जज्बे तथा एक साहसिक सैनिक के गुणों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
खरोला ने कहा की उनके द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए चलायी जा रही इस मुहीम को ऋषिकेश से शुरुवात की जा रही है, भविष्य में इसे राज्य स्तर पर किया जाएगा और राज्य के बेरोजगार युवाओं को जो भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होना चाहते है उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
अगला रजिस्ट्रेशन दिनांक – 23 दिसम्बर,2021(गुरुवार) को समय – सुबह 10 बजे से 2 बजे तक, स्थान – मार्टिज होटल, रायवाला या रॉयल गार्डन, विस्थापित पशुलोक, ऋषिकेश को होगा । राजपाल खरोला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की अधिक से अधिक युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराए और निशुल्क भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण पाए ।