ऋषिकेश : सोमेश्वर महादेव मंदिर में अगली बार मिनी कुम्भ की तरह होगा आयोजन- महंत श्री रामेश्वर गिरी महाराज

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : वनखंडी महादेव और सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के पदाधिकारी और ऋषिकेश संत समिति के महासचिव महंत श्री रामेश्वर गिरी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा अगली बार यहाँ पर जो आयोजन होगा वह मिनी कुम्भ की तरह होगा. संभव है अगली बार सैकड़ों नगा साधू यहाँ पर आएंगे. इस बार 10, 11 साधू आये थे. ऐसे में सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी अगली बार जो आयोजन होगा श्री बरात और मेले और महाशिव रात्रि महोत्सव जो मनाया जायेगा वह और भव्य होगा. आपको बता दें श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत रविवार को नगर में शिव बरात निकाली गई। नगर क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ शिव बरात का स्वागत किया। देर रात तक श्रद्धालु शिव बारात में झूमते नजर आए।

रविवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर और वनखंडी महादेव के महंत रामेश्वर गिरी के सानिध्य में शिव बरात का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर से विभिन्न झांकियों व बैंड बाजों के साथ शिव बरात निकाली गई। शिव बरात में भगवान शिव के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी, उनके वाहन नंदी व शिव के गण आकर्षण का केंद्र रहे। मंदिर से आरंभ हुई शिव बरात बनखंडी मंदिर होते रेलवे रोड, देहरादून रोड, हरिद्वार रोड, तिलक रोड होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां भगवान शिव व पार्वती के विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई। नगर क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर शिव बरात का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। कई नागा साधू भी घोड़े पर सवार होकर बरात में दिखाई दे रहे थे.