ऋषिकेश : स्पेशल ओलिम्पिक भारत उत्तराखंड के सौजन्य से 2 दिवसीय ट्रेनिंग और चयन शिविर आयोजित, 5 जिलों के खिलाड़ी और कोच पहुंचे
ऋषिकेश : स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के सौजन्य से ऋषिकेश के हेमकुंड गुरुद्वारे साहिब में दो दिवसीय (5 और 6 फरवरी) राज्य स्तरीय फ्लोरबॉल, एल्पाइन स्कीइंग और स्नो शुईंग, प्रशिक्षण एवं चयन शिविर का आयोजन किया गया।दिव्यांग एथलीटों ने सीखें खेल के गुरु जिसमें स्टिक हैंडलिंग, रिसिविंग एंड पासिंग आदि । पहले दिन (5-02-2023) कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि निशांत मलिक (मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीवास ग्रुप ऑफ कंपनी) एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद उनियाल (डीन, ओंकारानंद इंस्टीट्यूट) के करकमलों से किया गया।सर्वप्रथम स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया तत्पश्चात स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन एवं प्रशिक्षण शिविर के बारे में सभी को अवगत कराया। एस.ओ.बी. उत्तराखंड की उपाध्यक्ष शशि राणा ने बताया कि इस कैंप में उत्तराखंड के 5 जिलों (देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर) से 40 दिव्यांग एथलीट और 25 कोच प्रतिभाग कर रहे हैं जिनको दो दिवसीय कैंप में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फ्लोरबॉल का प्रशिक्षण आगामी होने वाली नेशनल चैंपियनशिप हेतु उत्तराखंड टीम गठन के लिए कराया जा रहा है और अल्पाइन स्कीइंग एवं स्नो शुईंग का प्रशिक्षण नारकंडा हिमाचल में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप जो कि 12 से 17 फरवरी को आयोजित हो रही है के लिए कराया जा रहा है। अल्पाइन स्कीइंग और स्नो शुईंग के चयनित खिलाड़ी 11 फरवरी को नारकंडा मैं होने वाली नेशनल चैंपियनशिप हेतु प्रस्थान करेगी। इस दौरान एस. ओ. बी. खेल निदेशक जगदीश चौहान के नेतृत्व में बतौर कोच नागेश राजपूत, उपदेश उपाध्याय, आरसी भट्ट, प्रेम बाकूनी, योगेश गुरुरानी, किशन राणा, विकास नेगी के द्वारा खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में एस.ओ.बी. उत्तराखंड प्रोग्राम मैनेजर अंकुर अग्रवाल, मिडिया प्रभारी दिनेश पैन्यूली, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, कपिल गुप्ता, राजेश भट्ट (अध्यक्ष व्यापार महासंघ), पैरा बैडमिंटन एथलीट नीरजा गोयल, जितेंद्र कुमार, विजयलक्ष्मी सचिन बालियान आदि उपस्थित थे ।