ऋषिकेश : स्व. डीडी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल में ट्रॉफी जीतने के लिए रोमांचक खेल की उम्मीद

खबर शेयर करें -

निम्बस क्रिकेट अकादमी और एसेक्स क्रिकेट अकादमी पहुंचे फाइनल में….

ऋषिकेश : छिद्दरवाला में आयुष क्रिकेट अकादमी में द्वितीय स्व. डी डी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट मे दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए ,पहला सेमीफाइनल मुकाबला आयुष क्रिकेट अकादमी और निम्बस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिस मैच को निम्बस क्रिकेट अकादमी ने 46 रन से अपने नाम किया । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी निम्बस क्रिकेट अकादमी ने हर्षवर्धन के 60 रन और सैफ अली के 31 रन की बदोलत 45 ओवर मे 9 विकेट खोकर 223 रन बनाए , वही आयुष क्रिकेट अकादमी की तरफ से जतिन ने 4 विकेट अपने नाम किए, जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष क्रिकेट अकादमी 41.4 ओवर मे 177 पे ऑल आउट हो गई । आयुष की तरफ से आदर्श ने 78 रन और सूर्यांश ने 32 रन का योगदान दिया , वही निम्बस की तरफ से हर्षवर्धन ने 4 विकेट अपने नाम किए । हर्षवर्धन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया ।मैच पचास ओवर का खेला गया.

दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला दून बलूनी क्रिकेट अकादमी और एसेक्स क्रिकेट अकादमी दिल्ली के बीच खेला गया, जिस मैच को एसेक्स क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट से अपने नाम किया । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दून बलूनी क्रिकेट अकादमी 32.5 ओवर मे 10 विकेट खोकर 119 रन पर ढेर हो गई , दून बलूनी क्रिकेट अकादमी की तरफ से अंशुमान ने स्वार्धिक 25 रन बनाए, वही एसेक्स की तरफ से विदित ने 5 विकेट अपने नाम किए ,जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स क्रिकेट अकादमी ने तनय के 45 रन की बदौलत 6 विकेट खोकर 35.1 ओवर मे लक्ष्य को हासिल कर लिया । विदित को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। कल यानी रविवार को आयुष क्रिकेट अकादमी में फाइनल मुकाबला निम्बस क्रिकेट अकादमी और एसेक्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा । यह पचास ओवर का मैच होगा.

इस मौके पर आयुष क्रिकेट अकादमी के संस्थापक विक्रम देशवाल और टूर्नामेंट के आयोजक अनिल वर्मा, मैच रेफरी शीतल सिंह, भूपेंद्र चिल्लर, हिमाचल यादव और मैच ऑफिशियल्स चाहत मिश्रा,राहुल रावत,पंकज कश्यप, दीपक कश्यप , आशीष पांडे और कमेंटेटर अभिषेक उपेरती आदि मौजूद रहे.