ऋषिकेश : हरिपुर कलां ग्राम प्रधान के प्रयास लाये रंग, लगा ‘मेरा आधार मेरी पहचान आधार कैंप’ सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ
ऋषिकेश : सबसे बड़ी ग्रामसभा ऋषिकेश तहसील की ग्राम हरिपुर कलां में ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला के प्रयास लाये रंग. ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला के प्रयासों से गुरूवार को आधार शिविर लगाया गया जिसमें कई ग्रामीण लाभ पा रहे हैं।पंचायत घर हरिपुर कला में आधार कैंप लगाया जा रहा है। 9 जनवरी से 23 जनवरी तक लगाया गया। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए आगे बढ़ाया जाएगा। गीतांजली जखमोला के प्रयासों से हरिपुर कलां में ‘मेरा आधार मेरी पहचान आधार कैम्प आपके द्वार’ से विशेष कैंपों का आयोजन किया गया.
विधानसभा के इस पहले गांव के अलग-अलग इलाकों में आयोजित इन सभी आधार कैंपों में 500 से ज्यादा लोगों ने आधार कार्ड में एनरोलमेंट कराने के अलावा उसमें अपडेट और सुधार आदि कराने जैसे सभी जरूरी काम करवाने का लाभ उठाया।
गीतांजली जखमोला ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए आधार कार्ड शिविर लगाया गया जिसको 10 दिन के लिए लाया गया लेकिन समस्याओं की अधिकतता को देखते हुए आधार कैंप को आगे बढ़ाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से वह अपना आधार कार्ड में सुधार एवं बनवा नहीं पा रहे थे क्योंकि आधार कार्ड बनाने के लिए हरिद्वार बैंक में जाना पड़ रहा था। एक तो दूर का सफर दूसरा महिलाओं को अपने छोटे बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनाने अपने ग्राम से दूर जाना पड़ रहा है। लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान के द्वारा आधार शिविर का आयोजन किया गया।
9 तारीख से आधार कार्ड का शिविर का शुभारंभ किया गया ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला के सौजन्य से तथा शिविर में सहयोगी के रूप में पंचायत सदस्य सूरज तिवारी अजय पटेल मनोज शर्मा इत्यादि लोग ने ग्राम वासियों के फार्म भरने में सहयोग किया.