ऋषिकेश : हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत कांग्रेसियों ने आज अधिवक्ताओं के बीच जा कर सन्देश पत्र वितरित किये

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस विचार धारा हर ब्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कांग्रेसियों ने आज तहसील में अधिक्वक्ताओं के बीच जा कर सन्देश पत्र. मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत वार्ड नम्बर बारह में तहसील परिसर पर अधिवक्ताओं के बीच जाकर वार्ता की व राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के संदेश पत्रों को वितरित किया ।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को चलाया जा रहा है जिसके तहत आज तहसील परिसर में अधिवक्ता साथियों के बीच जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संदेश को वितरित कर कांग्रेस से जुड़ने व जोड़ने का आवाहन किया ।
महंत विनय सारस्वत एवं संगठन महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि राहुल गांधी की विचारों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है और जो ऐतिहासिक भारत जोडो यात्रा राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली थी उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत उनके विचारों को आगे बढ़ाया जा रहा है

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष पार्षद दल मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, पार्षद राधा रमोला, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, कमलेश शर्मा, प्यारेलाल जुगरान, बृज बहुगुणा, गौरव राणा, ऋषि सिंघल, किशोर गौड़, सनी प्रजापति, विमला रावत, बैशाख पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मधु मिश्रा, विकास खुराना, सहदेव राठौर, मिनाल हाशिम, वीर बहादुर राजभर, कपिल शर्मा, उमा ओबरॉय, चंद्रकांता जोशी, सावित्री देवी, विजेंद्र पासवान, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, आदि मौजूद रहे.