ऋषिकेश : ‘हाथ से हाथ जोड़ो ‘अभियान के तहत कांग्रेसी पार्षदों ने की बैठक, कल हरिद्वार में हरीश रावत के साथ होगी बैठक, बनेगी आगे की रणनीति

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के सम्बन्ध में ऋषिकेश सभी कांग्रेसी पार्षदों से महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह के निजी कार्यालय में चर्चा की गई. किस तरह वार्डो में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत, बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, सहित जनहित के मुद्दों पर बात हो. महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि कल यानी एक फ़रवरी को हरिद्वार लोक सभा और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ हरिद्वार में मीटिंग कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी. उसके बाद कार्यक्रम हर वार्ड में सुचारू रूप से चलाया जाएगा.नगर निगम में पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ने कहा जिस तरह से प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, हम इन मुद्दों को लेकर म जनता के बीच जाएंगे और इस भ्रष्टाचारी सरकार का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने रखेंगे. इस दौरान पार्षद राधा रमोला, सरदार गुरविंदर सिंह गुरी, भगवान सिंह पवार, जगत सिंह नेगी, देवेंद्र प्रजापति, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, अजीत सिंह, चेतन चौहान, पूर्व पार्षद प्यारेलाल जुगरान, बृजपाल राणा, रजनीश सेठी उपस्थित रहे ।