ऋषिकेश : 100 फुटी रोड पर आया हाथियों का दल अचानक सड़क पर, वन कर्मियों ने खदेड़ा जंगल की तरफ
ऋषिकेश : शनिवार शाम 6 बजे अचानक 100फुटी सड़क पर हाथियों का झुण्ड आ गया.ऋषिकेश-देहरादून रोड पर चंद्रभागा नदी की तरफ से जंगल की खदेड़ा वन कर्मियों ने हाथियों के झुण्ड को. इसमें एक हथनी और उसके दो बच्चे थे. ऐसे में हमले का ख़तरा बना रहता है क्योँकि बच्चे साथ में होने की वजह से. लेकिन वन कर्मी गनमैन अनिल सिंह रावत और चालक जीतेन्द्र रावत ने सतर्क रहते हुए तुरंत इनको सेफ पैसेज दिया. ऋषिकेश रेंज के रेंजर रविंद्र बेलवाल को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने अपने दो कर्मियों को मौके पर भेजा और सुरक्षित हाथियों को सड़क को क्रॉस करवा कर जंगल की तरफ जाने दिया. इस रोड पर ट्रैफिक काफी रहता है क्योँकि एयरपोर्ट और देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आने वाला प्रमुख मार्ग है यह. ऐसे में ट्रैफिक को रोक कर सड़क पार करवाया गया वन कर्मियों द्वारा ताकि किसी को नुक्सान न कर सकें हाथी. अक्सर इस क्षेत्र में हाथी आ जाते हैं. सड़क पार करते हैं ऐसे में सड़क पार करवाने में वन कर्मी मदद करते हैं.