ऋषिकेश : 11 अंतराष्ट्रीय अवार्ड जीतने वाली हिंदी फीचर फिल्म “कलरव” आपके शहर में आज होगी रिलीज 6 जगहों पर

खबर शेयर करें -

रेखा भंडारी की रिपोर्ट-
ऋषिकेश : हिंदी फीचर फिल्म ‘कलरव’ को दर्शकों के सामने आज से 6 जगहों पर दिखाया जायेगा. रिलीज होने से पहले इस फिल्म ने 11 अवार्ड झटक लिए हैं. ऐसे में दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म का इन्तजार है. ख़ास बात है उत्तराखंड में बनी हिन्दी फीचर फिल्म है कलरव. जिस फिल्म को रिलीज होने से पहले 11 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं उसको देखने दर्शक जरूर आएंगे ऐसा इसके अभिनेता राजेश मालगुडी का मानना है. पानी को केंद्रित यह फिल्म काफी रोचक होगी ऐसा फिल्म समीक्षकों का मानना है. यह फिल्म 6 जनवरी को दिल्ली के मोती नगर सिनेपोलिस, हरिद्वार के वेब सिनेमा, ऋषिकेश के रामा प्लेस, देहरादून के सिल्वर सिटी, रोहतक के सिटी मैक्स और शिमला के अयान सिनेमा में एक साथ रिलीज हो रही है. इसके प्रोड्यूसर है राकेश धामी हैं. इसके डायरेक्टर और राइटर जगदीश भारती हैं. इसमें मुख्य भूमिका में जो कलाकार हैं उनमें राजेश मालगुडी, नितिन शर्मा, अंबिका आर्य प्रमुख तौर पर हैं. सबसे ख़ास बात है राजेश मालगुडी उत्तराखंडी फिल्मों में पिछले 20 सालों से लगातार अभिनय कर रहे हैं. अपने प्रभावी अभिनय से उन्होंने उत्तराखंडी सिनेमा में अपनी ख़ास पहचान बनाई है. मालगुडी की इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘खैरी का दिन’ और ‘थोकदार’ ने एक नया इतिहास रचा है. दोनों फिल्मों ने दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक लाने में अहम भूमिका रही है. अब उनकी यह पहली हिंदी फीचर फिल्म रिलीज हो रही है. यह प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है. हमारे उत्तराखंड के स्टार को इतनी बड़ी फिल्म मिली है. इससे पहले कलरव का ट्रेलर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लांच कर चुके हैं. उत्तराखंड की यह पहली हिंदी फिल्म है.