ऋषिकेश: 25 विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताएं “सड़क सुरक्षा नियम” रोटरी दिवस के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम, देखिए वीडियो
ऋषिकेश: रोटरी ऋषिकेश दिवास के द्वारा ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिस की श्रृंखला में आज तीसरा कार्यक्रम नुक्कड़ नाटिका के साथ त्रिवेणी घाट में आयोजित किया गया यह नुक्कड़ नाटक रोटरी दिवस द्वारा प्रायोजित दयानंद इंटरेक्ट क्लब के 25 विद्यार्थियों द्वारा अपने कोआर्डिनेटर अनुज गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रधानाचार्य गिरीश के प्रोत्साहन पर आयोजित किया गया।
इस जागरूकता अभियान में टीआई अनवर खान, असिस्टेंट आरटीओ मोहित कोठारी एवं रोटरी जॉन के असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।
रोटिरियन राजीव गर्ग ने बताया कि इस नाटिका का उद्देश्य युवा व उपस्थित सैकड़ों लोगों को ट्रैफिक के नियमों से जागरूक कराना था। किसी की भी जान बचाना बहुत पुण्य का काम होता है । जबकि एक्सीडेंट में एक साथ कई लोगों की जान से हाथ धोना पड़ता है और कई घर बर्बाद हो जाते हैं अगर ठीक से ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए तो सुरक्षित घर पहुंचा जा सकता है। रोटरी क्लब द्वारा सभी बच्चों को अभियान के अंतर्गत रिफेसमेंट दिया गया । इससे क्लब सदस्यों में रोटरी हिमानी एवं सचिव रोटरी रेखा गर्ग उपस्थित रहे।
ऋषिकेश ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनवर खान ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार 10 लाख मौतें विश्व में और भारत में 1 लाख मौत सड़क एक्सीडेंट के कारण हो जाती हैं जो आंकड़ा बहुत ज्यादा है। स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । बच्चे खुद भी जागरूक हो रहे हैं कि किस तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन करना है सड़क सुरक्षा नियम किस तरह से हर एक के लिए जरूरी है।
अनवर खान ने हेलमेट पर विशेष जोर दिया जो लोग लापरवाही करते हैं हेलमेट नहीं पहनते हैं विशेषकर उनको लिए उनको इन बच्चों से सीख लेनी चाहिए कि हेलमेट कितना जरूरी है।