ऋषिकेश: UKD की 22 किलोमीटर पैदल यात्रा हुई आयोजित, DGP को हटाने की मांग
ऋषिकेश में उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के द्वारा 22 किलोमीटर पैदल यात्रा छिद्दरवाला से लेकर ऋषिकेश तक आयोजित की गई।उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री संगठन मोहन सिंह असवाल के नेतृत्व में यह यात्रा आयोजित की गई थी। इस दौरान असवाल ने कहा कि सबसे पहले DGP को सरकार को हटाना चाहिए।त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी के सामने पैदल मार्च कर यात्रा का समापन किया.
युवाओं पर जो 8 तारीख को लाठीचार्ज हुआ है। वह निंदनीय है।हम इसकी मजम्मत करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि डीजीपी को पहले हटाए और दोषियों को सख्त सजा दें। हाथों में यूकेडी का झंडा लिए और नारेबाजी करते हुए यूकेडी कार्यकर्ता छिद्दरवाला से ऋषिकेश तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे हैं जिसमें महिलाएं और पुरूष दोनों हैैंैं।असवाल ने बताया, उक्रांद को तहसील में ज्ञापन सौपना था लेकिन आज दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश था और अधिकारी नहीं होने के कारण गंगा के सामने यात्रा का समापन कर दिया. किसी अन्य दिन ज्ञापन सौंपेंगे अधिकारी को.